कांग्रेस चल रही है से मेरी बातचीत, कल हो जाएगा फाइनल फैसला: पप्पू यादव

  • 5 years ago
जन अधिकार पार्टी के सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को पूर्णिया में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पप्पू यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर चर्चा की. न्यूज 18 से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें कल तक की मोहलत चाहिये. कल 12 बजे हम खुलासा करेंगे कि कहां से चुनाव लड़ना है या नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से उनकी बात चल रही है. आज रात तक स्पष्ट हो जायेगा. इसके बाद वे रविवार को फैसला करेंगे. उन्होंने राजद का नाम लिये बगैर कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि कांग्रेस रंजीता रंजन और पप्पू यादव को साइड कर दे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गठबंधन कर जहर का घूंट पिया है. सांसद ने राहुल गांधी के कार्यक्रम के बाबत कहा कि कांग्रेस के बगैर नई सरकार की कोई कल्पना ही नहीं की जा सकती है.

Recommended