PMC Scam में चौकाने वाला खुलासा, Loan fraud का amount 6500 Crore से ज्यादा | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The bank's internal investigation team has made a shocking disclosure in the PMC bank scam case. The team has said that a total of more than Rs 10 crore crore cash is missing from the bank's records. The investigation team has found several checks issued by HDIL and its related companies. These checks were never deposited in the bank, despite which they were given cash. Also, another surprising information has come out that this scam is not more than 4,355 crores, but more than 6 6500 crores.

PMC बैंक घोटाला मामले में बैंक की आंतरिक जांच टीम ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। टीम ने कहा है कि बैंक के रिकॉर्ड से कुल 10 करोड़ से ज्यादा करोड़ रुपये कैश गायब हैं। जांच टीम को HDIL और इसकी संबंधित कंपनियों द्वारा जारी किए गए कई चेक मिले हैं। ये चेक बैंक में कभी जमा नहीं किए गए बावजूद इसके उन्हें कैश दे दिया गया। साथ ही एक और हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है कि यह घोटाला 4,355 करोड़ का नहीं, बल्कि 6 6500 करोड़ रुपये से ज्यादा का है।

#PMC #PMCBank #PMCBankScam

Recommended