राजमाता विजयाराजे सिंधिया के सामने बेहोश हो गई वो लड़की, जिसके प्रेमी से चल रही थी उनके शादी की बात |Rajmata Vijayaraje Scindia

  • 3 years ago
Story of Scindia Royal Family Gwalior: पीएम मोदी (PM Modi) के कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotraditya Scindia) का परिवार ना सिर्फ ग्वालियर (Gwalior) बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय रहा है। फिर चाहे ये किस्से माधवराव सिंधिया (Madhav Rao Scindia) को लेकर हो, वसुंधराराजे (Vasundhra Raje) को लेकर या राजमाता विजराराजे सिंधिया (Rajmata Vijya Raje Scindia) को लेकर...विजयाराजे सिंधिया (Vijyaraje Scindia) ने अपनी जीवनी ‘द लास्ट महारानी ऑफ ग्वालियर’ (The Last Maharani of Gwalior) में इस घटना का जिक्र किया है जब उनके पिता, जिस लड़के कि उनकी शादी करवाना चाहते थे, उस लड़के की प्रेमिका विजयाराजे सिंधिया से मिलने आ पहुंची थी। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में हम उसी किस्से को आपके सामने पेश कर रहे हैं।

Recommended